Balrampur News: बलरामपुर जिले में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित पोषाहार योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए डीएम की पहल पर नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। आईए जानते हैं क्या है पूरी नई व्यवस्था।
Balrampur News: बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए बच्चों किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार का वितरण प्रत्येक माह किया जाता है। इसमें बड़े पैमाने पर हो रही धांधली को रोकने के लिए डीएम ने नई व्यवस्था लागू की है। उसके लिए प्रत्येक विकासखंड में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यदि किसी भी परिवार को पोषाहार नहीं मिल रहा है। तो वह इसकी शिकायत इन कंट्रोल रूम के नंबरों पर कर सकता है। तत्काल शिकायत का निवारण किया जाएगा।
Balrampur News: बाल विकास एवं पुष्टाहार विकाग द्वारा बच्चों , किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं की सेहत सुधारने के लिए पोषाहार वितरण का लाभ पारदर्शी रूप से सभी लाभार्थियों को मिले। इसके लिए डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने विकासखंड/परियोजनावार शिकायत प्रकोष्ठ कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम में पोषाहार वितरण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव फोन करके दर्ज कराई जा सकती हैं।
विकासखंड बलरामपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी देहात के मोबाइल नंबर - 8953794147, विकासखंड उतरौला में बाल विकास परियोजना अधिकारी उतरौला के मोबाइल नंबर - 9651276363, विकासखंड श्रीदत्तगंज एवं विकास खंड गैंडास बुजुर्ग में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर - 6393459497 , विकास खंड गैंसड़ी में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर - 7007533159, विकास खंड पचपेड़वा में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर - 7906169585, विकास खंड तुलसीपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर - 8853996856 , विकास खंड हरैया सतघरवा में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर - 8840774987, विकास खंड रेहरा बाजार में बाल विकास परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर - 8545808488 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।
इसके अलावा पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से पोषाहार वितरण का लाभ लाभार्थियों को मिले इसके लिए प्रत्येक माह सभी विकास खंड/परियोजना से सौ लाभार्थियों का पंचायत सहायकों के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। जिसमें पोषण ट्रैकर एप पर पंजीकृत लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर फोन किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री / सहायिका द्वारा पोषाहार वितरण प्राप्त होने का सत्यापन कराया जाएगा।