बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु साउथ चैप्टर के सदस्यों ने यलहंका में आयोजित एयरो इंडिया शो का दौरा किया । सदस्यों ने एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में नवीनतम प्रगति को करीब से देखा और इससे संबंधित जानकारी हासिल की। सदस्यों को इस दौरान उद्योग के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने, नए रुझानों और विकास के बारे में […]
बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु साउथ चैप्टर के सदस्यों ने यलहंका में आयोजित एयरो इंडिया शो का दौरा किया । सदस्यों ने एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में नवीनतम प्रगति को करीब से देखा और इससे संबंधित जानकारी हासिल की। सदस्यों को इस दौरान उद्योग के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने, नए रुझानों और विकास के बारे में जानने और संभावित व्यावसायिक अवसरों का अन्वेषण करने का मौके मिला। जीतो बेंगलूरु साउथ के अध्यक्ष रंजीत सोलंकी, उपाध्यक्ष राजेंद्र दांतेवाडिया, महेंद्र रांका, मुख्य सचिव नितिन लुनिया, कोषाध्यक्ष नेमीचंद चोपड़ा, सह कोषाध्यक्ष महावीर दांतेवाडि़या आदि मौजूद थे। संयोजक तेजपाल जैन और आयोजन संयोजक श्रेयंस राखेचा थे।