शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी पर एक और गंभीर आरोप है। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने पेंटिंग में कैमरा छिपाकर उसके अश्लील वीडियो बनाए और अब रंगदारी की मांग कर रहा है।
बरेली। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी पर एक और गंभीर आरोप है। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने पेंटिंग में कैमरा छिपाकर उसके अश्लील वीडियो बनाए और अब रंगदारी की मांग कर रहा है। इस मामले में युवती ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद बारादरी पुलिस को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि भूड़ निवासी करन सक्सेना ने शादी का वादा करके उसका शोषण किया और आर्य समाज मंदिर से फर्जी शादी का प्रमाणपत्र भी बनवा लिया। इसके बाद आरोपी ने उसे किराए के कमरे में रखा। युवती का कहना है कि करन ने उस कमरे की दीवार पर लगी पेंटिंग में एक गुप्त कैमरा छिपा रखा था, जिससे वह उसकी निजी गतिविधियों का वीडियो बना रहा था। बुधवार को जब वह कमरे की सफाई कर रही थी, तो उसने पेंटिंग के पीछे छिपा हुआ कैमरा खोज निकाला।
युवती का आरोप है कि करन सक्सेना ने अपने परिवार के सदस्यों की मदद से उसकी अश्लील वीडियो बनाई और अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांग रहा है। इस गंभीर मामले में पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की, जिसके बाद बारादरी पुलिस को इसकी जांच सौंप दी गई है।