शहर के विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था की स्थिति की जांच के लिए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जहां खामियां पाई गईं, वहां कार्यदायी एजेंसियों और जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई।
बरेली। शहर के विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था की स्थिति की जांच के लिए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जहां खामियां पाई गईं, वहां कार्यदायी एजेंसियों और जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान ट्रांसपोर्ट स्टेशन पर कूड़े के ढेर पाए गए, जिस पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर भी सुधार के आदेश जारी किए गए हैं।
नगर आयुक्त ने 300 बेड हॉस्पिटल, आकाशपुरम, और मेगाड्रीम में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। आकाशपुरम में हॉटमिक्स और मेगाड्रीम में रेस्टोरेशन का काम देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता जांचते हुए बीएम (Bituminous Macadam) और एचडीबीसी (Hot Dense Bituminous Concrete) की मोटाई को मानक के अनुरूप परखा। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए कि सड़कों का निर्माण मानकों के अनुसार हो और किसी प्रकार की कमी न रहे।
स्वाले नगर स्थित ट्रांसपोर्ट स्टेशन के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने वहां खड़ी गाड़ियों और कूड़े के ढेर को देखा। उन्होंने अधिकारियों से कचरा निस्तारण की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कचरे के उचित निस्तारण की व्यवस्था न मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी।
आकाशपुरम में सड़क निर्माण का निरीक्षण करते समय स्थानीय निवासी भी नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे। क्षेत्रीय पार्षद पति चंद्रपाल राठौर ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 20 साल बाद हो रहा है। लंबे समय से क्षेत्र के लोग धूल और गड्ढों से जूझ रहे थे, और कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी थीं। सड़क बनने से जनता में खुशी की लहर है, और पार्षद पूनम राठौर ने भी कहा कि सड़क निर्माण से स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान राजेश पटेल, ओम प्रकाश सिंह, नीतीश मौर्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।