बरेली

डिग्री कॉलेज चेयरमैन के बेटे पर पिटबुल ने किया हमला, चबा डाला होंठ

शिवज्ञान डिग्री कॉलेज के चेयरमैन शंकरलाल के बेटे आदित्य शंकर पर उनके पालतू पिटबुल ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Nov 11, 2024

बरेली। शिवज्ञान डिग्री कॉलेज के चेयरमैन शंकरलाल के बेटे आदित्य शंकर पर उनके पालतू पिटबुल ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के मदद से घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

सुबह सात बजे टहलाते समय हुई घटना

सीबीगंज के खलीलपुर रोड निवासी शिवज्ञान डिग्री कॉलेज के चेयरमैन शंकरलाल के बेटे 26 वर्षीय आदित्य शंकर गंगवार शिवज्ञान शिक्षा समिति के चेयरमैन हैं। आदित्य शंकर ने पिटबुल नस्ल का सफेद रंग का कुत्ता छह माह से पाल रखा था। सोमवार सुबह सात बजे आदित्य शंकर उसे टहलाने को निकले थे। इसी दौरान घटना हो गई।

पिटबुल ने नोचा चेहरे का मांस

आदित्य पिटबुल के सिर पर हाथ फेर रहे थे। इसी दौरान कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। उनके चेहरे से मांस नोंच लिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह कुत्ते के हमले से उन्हें छुड़ाया। आदित्य को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनके चेहरे की सर्जरी की है। परिजनों के मुताबिक घटना के बाद उन्होंने पिटबुल कुत्ते को ई.रिक्शा में डालकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

Also Read
View All
हाईकोर्ट ने लगाया बुलडोजर पर ब्रेक, बरेली में 27 मकानो को नहीं तोड़ पाएगा नगर निगम, जाने कब तक है रोक

गौकशी से लेकर लूट और हमले के गैंग में शामिल लक्की शाह समेत 15 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, मौहाल भड़काने में भी शामिल था मौलाना का गुर्गा

परिवहन विभाग चलाएगा स्पेशल ड्राइव, रात भर होगी चेकिंग, बगैर रिफ्लेक्टिव टेप गाड़ियों पर पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

पानी गर्म करने वाली रॉड से घर में लगी आग, महिला बुरी तरह झुलसी, जानें कैसे हुई घटना

बरेली में रोहिंग्या–बांग्लादेशी की तलाश में बड़ा अभियान, डीएम–एसएसपी मौके पर, झुग्गी बस्तियों से लेकर ठिकानों तक चला सर्च ऑपरेशन

अगली खबर