बरेली

दीपावली से पहले रेलवे ने आठ ट्रेनों को किया निरस्त, यात्रियों में खलबली

त्योहारों के मौसम में रेल यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी बाधा आने वाली है। दीपावली से पहले गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है

less than 1 minute read
Oct 11, 2024

बरेली। त्योहारों के मौसम में रेल यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी बाधा आने वाली है। दीपावली से पहले गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि कुछ अन्य ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे, कुछ का प्रस्थान समय बदला जाएगा, और कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से चलाई जाएंगी।

गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर काम के चलते ट्रेनें निरस्त

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल लगाने और कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन के लिए डोमिनगढ़ स्टेशन पर 14 से 25 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 26 और 27 अक्टूबर को नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

निरस्त होने वाली ट्रेनें

04032 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल (14-27 अक्टूबर)

04031 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल (15-28 अक्टूबर)

04493 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल (17, 20, 22, 24, 27 अक्टूबर)

04494 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल (19, 21, 23, 26 अक्टूबर)

04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल (19, 26 अक्टूबर)

04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर स्पेशल (18, 25 अक्टूबर)

05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल (14, 21 अक्टूबर)

05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल (15, 22 अक्टूबर)

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

गोरखपुर से चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14 और 21 अक्टूबर को गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी। इसी तरह 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस और अन्य कई ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी, जिनमें कई स्टेशनों पर ठहराव नहीं रहेगा।

री-शेड्यूल की गई ट्रेनें

15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 13 और 20 अक्टूबर को 120 मिनट की देरी से चलेगी।

15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को 60 मिनट की देरी से।

15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को 180 मिनट की देरी से।

19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को 180 मिनट की देरी से।

Published on:
11 Oct 2024 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर