नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को पीलीभीत बाईपास रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया और टीम से बहस की।
बरेली। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को पीलीभीत बाईपास रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया और टीम से बहस की। कुछ दुकानदार अपने सामान को जब्त होने से बचाने के लिए गलियों में भाग गए और सामान छिपाने लगे। अभियान के तहत रेता-बजरी और ईंट का कारोबार करने वालों पर 66 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नगर निगम के प्रवर्तन दल और राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह ने शुक्रवार सुबह 11 बजे सेटेलाइट बस अड्डे से अभियान शुरू किया। अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, ठेला और फड़ लगाने वाले दुकानदार कटरा चांद खां मार्ग की तरफ भागने लगे। टीम ने मौके पर कई खोखों को जब्त कर नगर निगम कार्यालय भिजवा दिया।
सेटेलाइट से लेकर बीसलपुर चौराहे तक टीम ने सड़क किनारे और नाले पर किए गए कब्जों को हटाया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध किया और टीम से नोकझोंक हुई। हालांकि, टीम ने अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई पूरी की। लेकिन टीम के जाने के बाद कई जगहों पर फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया।
नगर निगम की टीम ने बजरंग ढाबा और फिनिक्स मॉल रोड पर भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। सड़क किनारे लगाए गए खोखों, ठेलों और फड़ों को हटाया गया। यहां भी दुकानदारों ने टीम के साथ बहस की, लेकिन कार्रवाई जारी रही। इस अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से रेता-बजरी और ईंट का कारोबार करने वाले दस व्यापारियों पर कुल 66 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।