बरेली

हम खालिस्तान समर्थक हैं, कहकर बुलट सवार बदमाशों ने माउजर लगाकर लूटा मोबाइल, एफआईआर

पीलीभीत के सुनगढ़ी इलाके में बुधवार शाम तीन खालिस्तान समथकों ने एक बुजुर्ग की कनपटी पर माउजर लगाकर उससे फोन छीन लिया।

less than 1 minute read
Dec 26, 2024

बरेली। पीलीभीत के सुनगढ़ी इलाके में बुधवार शाम तीन खालिस्तान समथकों ने एक बुजुर्ग की कनपटी पर माउजर लगाकर उससे फोन छीन लिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस जांच में जुट गई है, आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु हो गया है।

पीलीभीत से टयूबेल मोटर के पार्ट्स लेकर लौटते समय हुई घटना

पीलीभीत के न्यूरिया मझारा फार्म निवासी ओमकार सिंह की तहरीर के अनुसार उनके पिता गुरनाम सिंह पुत्र हरवंश सिंह बुधवार को पीलीभीत के गुरनानक स्टोर से टयूबेल मोटर पार्ट्स लेने गए थे। वहां से लौटते वक्त चंदोई और दहगला के बीच बुलेट सवार तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया, और मोबाइल फोन मांगने लगे। उन्हें फोन देने से मना दिया। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने माउजर लगाकर उनसे फोन ले लिया, और कहने लगे कि हमारे तीन साथी मारे जा चुके हैं। बाकी इधर-उधर भटक गए, उनकी हम तलाश कर रहे हैं।

सीसीटीव के जरिए घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद सुनगढ़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। आस-पास में लगे सीसीटीवी को तलाशा जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा जाएगा। खालिस्तानियों के एनकाउंटर के बाद से पीलीभीत पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। अब यह नया मामला सामने इसको लेकर पीलीभीत पुलिस जांच में जुट गई है।

Also Read
View All

अगली खबर