बरेली

ट्रेन देती रही सीटी, ड्राइवर बजाता रहा हॉर्न, रेलवे ट्रैक पर खड़ा रहा छात्र, जाने फिर क्या हुआ

नवाबगंज क्षेत्र के गांव गेला टांडा के रहने वाले बीएससी छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शनिवार रात बरेली से पीलीभीत जा रही डेमो ट्रेन के पास यह हादसा हुआ।

less than 1 minute read
Nov 18, 2024

बरेली। नवाबगंज क्षेत्र के गांव गेला टांडा के रहने वाले बीएससी छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शनिवार रात बरेली से पीलीभीत जा रही डेमो ट्रेन के पास यह हादसा हुआ। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, मृतक के परिवार ने इस पर कोई ठोस बयान नहीं दिया है।

बरेली के प्राइवेट कॉलेज से बीएससी कर रहा था छात्र

गौरव कुमार (18) बरेली के एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। वह भैया दूज के बाद घर आया था और शनिवार को ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना बिजौरिया स्टेशन के पास हुई। ट्रेन के पायलट के मुताबिक, गौरव ट्रैक पर बैठा हुआ था। कई बार हॉर्न बजाने के बावजूद उसने ट्रैक से हटने की कोशिश नहीं की।

जेब से मिले पर्चे के आधार पर हुई उसकी पहचान

मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले एक पर्चे के जरिए हुई। जीआरपी ने परिवार को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार सुबह पिता ख्यालीराम और अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की। गौरव हर दिन सुबह 11 बजे पढ़ाई के लिए निकलता था और रात 9 बजे तक अपने कमरे पर लौट आता था। घटना वाले दिन उससे कोई बात नहीं हो पाई थी।

Also Read
View All
हाईकोर्ट ने लगाया बुलडोजर पर ब्रेक, बरेली में 27 मकानो को नहीं तोड़ पाएगा नगर निगम, जाने कब तक है रोक

गौकशी से लेकर लूट और हमले के गैंग में शामिल लक्की शाह समेत 15 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, मौहाल भड़काने में भी शामिल था मौलाना का गुर्गा

परिवहन विभाग चलाएगा स्पेशल ड्राइव, रात भर होगी चेकिंग, बगैर रिफ्लेक्टिव टेप गाड़ियों पर पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

पानी गर्म करने वाली रॉड से घर में लगी आग, महिला बुरी तरह झुलसी, जानें कैसे हुई घटना

बरेली में रोहिंग्या–बांग्लादेशी की तलाश में बड़ा अभियान, डीएम–एसएसपी मौके पर, झुग्गी बस्तियों से लेकर ठिकानों तक चला सर्च ऑपरेशन

अगली खबर