बरेली

स्कूटी फिसलने से ग्राम सचिव की हादसे में मौत, परिवार में शोक की लहर

बरेली के ग्राम सचिव प्रेमपाल सिंह (58) का शनिवार को ड्यूटी पर जाते समय स्कूटी फिसलने से दुखद निधन हो गया। घटना तब हुई जब वह हर दिन की तरह सुभाषनगर से नवाबगंज की ओर अपनी स्कूटी पर निकले थे।

less than 1 minute read
Nov 02, 2024

बरेली। बरेली के ग्राम सचिव प्रेमपाल सिंह (58) का शनिवार को ड्यूटी पर जाते समय स्कूटी फिसलने से दुखद निधन हो गया। घटना तब हुई जब वह हर दिन की तरह सुभाषनगर से नवाबगंज की ओर अपनी स्कूटी पर निकले थे। रास्ते में अचानक उनकी स्कूटी फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार को भी इस दुखद घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद से घर में शोक का माहौल है।

छोटा सा सफर बन गया, जीवन का आखिरी सफर

प्रेमपाल सिंह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। उनके साले संजीव कुमार ने बताया कि प्रेमपाल सिंह हमेशा की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे, लेकिन यह सफर उनके जीवन का आखिरी सफर बन गया।

Also Read
View All

अगली खबर