बाड़मेर

घुटती सांसों को स्वच्छ हवा, चमके चौराहे, सडक़ों पर मार्किंग

चौराहे दमकने लगे है और शायद पहली बार बाड़मेर के बाजारों में जेब्रा क्रॉसिंग की मॉर्किंग की गई है।

2 min read

नवो बाड़मेर अभियान की क्रियान्विति के बाद अब शहर में चमक नजर आने लगी है। कचरे और गंदगी से अटी शहर की मुख्य सडक़ें अब साफ-सुथरी दिख रही है। चौराहे दमकने लगे है और शायद पहली बार बाड़मेर के बाजारों में जेब्रा क्रॉसिंग की मॉर्किंग की गई है। शहर में सफाई के बाद सडक़ें अब नजर आने लगी है। गंदगी से घुटती सांसों को अब स्वच्छ व खुली हवा मिलने लगी है।

21 प्रशासनिक अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे

जिला कलक्टर टीना डाबी नवो बाड़मेर की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल ऐप के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है। इसके माध्यम से बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के साथ आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है। शहर में वार्ड वार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रतिदिन प्रात: 21 प्रशासनिक अधिकारी संबंधित वार्डों में पहुंचकर सफाई अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे है।

गलियों एवं वार्डों की तस्वीर बदलने लगी


वार्डों में सफाई व्यवस्था के साथ लंबे समय से एकत्रित कचरे के ढ़ेर, निर्माण सामग्री एवं मलबा हटवाकर बाधित मार्ग खुलवाने के साथ नालियों की सफाई करवाई जा रही हैं। इस कार्य में स्थानीय आमजन के साथ भामाशाहों का सहयोग लिया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान की बदौलत शहर की गलियों एवं वार्डों की तस्वीर बदलने लगी है। आमजन भी इस अभियान से जुडऩे के लिए आगे आ रहे है।

डिवाइडरों की मरम्मत एवं पेंटिंग

नगर परिषद की ओर से गोद दिए गए चौराहों, पार्कों, सडक़ों एवं वार्डों में संबंधित भामाशाहों की ओर से सफाई अभियान के साथ विकास कार्य भी करवाए जा रहे है। चौराहों के जीर्णाेद्धार के साथ रंग रोगन, डिवाइडरों की मरम्मत एवं पेंटिंग के साथ पौधरोपण कार्य करवाए जा रहे है। क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत के साथ यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे चौराहों एवं सडक़ों की तस्वीर बदलने के साथ आमजन को खासी राहत मिली है।

घर-घर कचरा संग्रहण

नगर परिषद ने कई माह से बंद घर-घर कचरा संग्रहण कार्य को दुबारा प्रारंभ कर दिया है। अब नगर परिषद के वाहन घर-घर पहुंचकर कचरा संग्रहण में जुटे हुए है। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के प्रयासों के चलते दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों एवं आमजन में अपने घर में डस्टबिन में रखने की शुरूआत कर दी है। जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त किए गए प्रशासनिक अधिकारी प्रत्येक दिन शाम के समय कचरा नहीं फैलाने के लिए समझाइश के साथ चालान काटने की कार्यवाही कर रहे है।

Published on:
01 Oct 2024 09:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर