CG News: बेमेतरा जिले में शिवनाथ नदी के अमोरा घाट के पास गुरुवार को नहाते समय नदी में डूबने वाले युवक बंटी चौहान का शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर मिला।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शिवनाथ नदी के अमोरा घाट के पास गुरुवार को नहाते समय नदी में डूबने वाले युवक बंटी चौहान का शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर मिला। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल रवाना किया गया। जहां पीएम कर शव परिवार वालों को सौप दिया है।
जानकारी होगी गुरुवार को अपने 6 दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी के अमोरा घाट के पास पार्टी बनाने के लिए गया युवक बंटी चौहान एनीकट के पास छलांग लगाने के दौरान वह नदी में बह गया वहीं एक अन्य साथी को पुलिस व लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। बहने वाले युवक की तलाश गुरुवार को शाम तक किया गया। रोशनी कम होने की वजह से एसडीआरएफ की टीम ने युवक का तलाश करना बंद किया था।
इसके बाद शुक्रवार को टीम दोबारा नदी में उतरी जिनके द्वारा घटनास्थल से 500 मीटर दूर फंसे शव को बाहर निकल गया। पुलिस ने मृतक की मां पुष्पा चौहान की रिपोर्ट मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया गया है।