भरतपुर

Bharatpur News: पार्षद को गोली मारने वाले बदमाशों का पुलिस ने मुंडवाया सिर, बाजार में निकाला जुलूस

Bharatpur Firing Case: पुलिस के इस घटनाक्रम की लोगों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि अच्छा रहा कि पुलिस ने बदमाशों का सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस निकाला।

2 min read
Nov 22, 2024

डीग। बदमाशों में पुलिस का इकबाल बुलंद हो और आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत हो..! पुलिस ने इस ध्येय को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के पार्षद पर फायरिंग करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर जीतू बदमाश और वारदात में शामिल उसके सहयोगी उपेंद्र उर्फ रिंकू के बाल काटकर उसका शहर में जुलूस निकाला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिए की है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुख्य बाजार में काफी दूर तक घुमाया।

शहर थाना पुलिस ने नगर परिषद के पार्षद मुकेश सिंह पर दिनदहाड़े गोली मारने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर अऊ गेट निवासी जीतू बदमाश उर्फ जीतेन्द्र पुत्र प्रतापसिंह जाट को हरियाणा की फरीदाबाद जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही वारदात में शामिल मगोर्रा मथुरा के गांव सोंन निवासी उपेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र बनय सिंह जाट को भी गिरफ्तार किया था।

आरोपी के खिलाफ 18 मामले दर्ज

शहर थाना कोतवाली प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि आरोपी जीतू बदमाश पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर करीब 18 मामले दर्ज हैं। फायरिंग की वारदात में उपेंद्र उर्फ रिंकू भी शामिल था। पुलिस के इस घटनाक्रम की लोगों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि अच्छा रहा कि पुलिस ने बदमाशों का सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई।

अपराधी को बख्शेंगे नहीं

पुलिस का ध्येय आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर है। शहर हो या समाज, अशांति फैलाने वाले किसी भी अपराधी को बशा नहीं जाएगा। पुलिस की अपराधियों में भय को लेकर कार्रवाई आगे और भी जारी रहेगी।
राजेश कुमार मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक, डीग

Also Read
View All

अगली खबर