उच्च शिक्षा के लिए नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।
उच्च शिक्षा के लिए नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वेबसाइट पर आवेदन जारी किए है। इसमें विज्ञान, वाणिज्य तथा कला संकाय के 12वीं बोर्ड 2024 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की पात्रता के बारे में बताया है। 12वीं में टॉप 20 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए पात्र होंगे। ये विद्यार्थी सेंट्रल स्कॉलरशिप स्कीम के पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। विज्ञान वाणिज्य तथा कला संकाय के जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 420/500 अर्थात 84 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। प्रत्येक वर्ग में दिव्यांग विद्यार्थी को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
इतने अंक वाले होंगे पात्र (पूर्णांक 500)
श्रेणी अंक विज्ञान वाणिज्य कला वर्ग