भीलवाड़ा

Bhilwara news : 95 शिक्षा अधिकारियों को मिली पदोन्नति, मांडल व कोटड़ी सीबीईओ पद रिक्त

भीलवाड़ा जिले में 14 में से 4 सीबीईओ ही कार्यरत

less than 1 minute read
Dec 28, 2024
95 education officers got promotion, Mandal and Kotdi CBEO posts vacant

Bhilwara news : शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 95 जिला शिक्षा अधिकारी एवं समकक्ष अधिकारी को पदोन्नत किया है। इनको रिक्त पदों पर लगाया है। विभाग ने कहा कि पदोन्नत अधिकारी तत्काल नवीन पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण कर रिपोर्ट भिजवाएं। सात दिवस में कार्यग्रहण नहीं करने पर पदोन्नति परित्याग माना जाएगा।

इस आदेश से सुवाणा के सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर को सुवाणा के पद पर लगाया है। राजाराम टॉक को मांडल से ब्यावर तथा उदयसिंह को कोटड़ी से बारां लगाया है। इन दोनों को यहां से पदोन्नत कर ब्यावर व कोटड़ी लगाने से दोनों ब्लॉक के पद रिक्त हो गए। अभी जिले में 14 में से 4 ब्लॉक में सीबीईओ लगा रखे हैं। इनमें सुवाणा, हुरड़ा, आसीन्द तथा रायपुर शामिल है। 10 ब्लॉक में उसी क्षेत्र के प्रिंसिपल को सीबीईओ का अतिरिक्त चार्ज दे रखा है।

सुवाणासीबीईओ जीनगर डीईओ का अतिरिक्त प्रभार

भीलवाड़ा. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अरुणा गारू ने बीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर को जिला शिक्षा अधिकारी (मु.)प्रारम्भिक शिक्षा के रिक्त पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जीनगर सुवाणासीबीईओ कार्य भी देखेंगे। गारू ने जीनगर को तत्काल कार्य ग्रहण के आदेश दिए हैं।

Updated on:
28 Dec 2024 09:02 pm
Published on:
28 Dec 2024 09:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर