शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने मुख्यमंत्री को लिख पत्र
Bhilwara news : शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने अपार आईडी जनरेट को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखा है। शर्मा ने बताया कि अपार आईडी जनरेट करने के नाम पर स्कूली बालकों के आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने तथा उनमें सुधार करवाने के कार्य में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के 29 नवम्बर को जारी निर्देश में समस्त बालकों की अपार आईडी जनरेशन कार्य नवम्बर माह में ही पूर्ण करने तथा अधिशेष रहे बालकों की अपार आईडी दिसम्बर में पूर्ण करने के निर्देश दिए। लेकिन अपार आईडी जनरेशन को लेकर बालक के आधार कार्ड व स्कूल की सूचनाएं मैच होने पर ही सम्भव है। ऐसे में बालक का आधार कार्ड ही नहीं बना होना व बालक का जन्म प्रमाण ही नहीं होने जैसी कई समस्याएं आ रही है। शर्मा ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारम्भ होने जा रही है। आगामी 3 माह बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है। ऐसे में प्रासंगिक आदेश के अनुसार हर माह 9 व 10 तारीख को मेगा अपार दिवस मनाने तथा शिक्षको पर मॉनिटरिंग कर अपार आईडी जनरेट करने के लिए आधार व जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की अभिभावक की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर डालना अन्यायपूर्ण कदम होकर शिक्षकों व छात्र हित में नहीं है।