भीलवाड़ा

Bhilwara news : बिना पासबुक के डाकघर से निकल सकेंगे पांच हजार रुपए

देशभर के सभी डाकघरों में लागू

less than 1 minute read
Jan 16, 2025
You can withdraw five thousand rupees from the post office without a passbook

Bhilwara news : डाक विभाग ने आधार बायोमेट्रिक से डाकघर बचत बैंक खाते खोलने और लेन-देन की सुविधा के लिए इलेक्ट्रानिक केवाईसी प्रक्रिया शुरू की। प्रक्रिया स्थानीय डाकघर समेत देशभर के सभी डाकघरों में लागू है। नए ग्राहकों के लिए सिंगल सेविंग अकाउंट खोले जाएंगे। पुराने ग्राहकों का ई-केवाईसी भी अपडेट किया जाएगा।

जिले के डाकघरों में बायोमेट्रिक के लिए डिवाइस उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पहले चरण में 20 पोस्ट ऑफिस में डिवाइस दिए गए। शेष डाक घरों में डिवाइस व जरूरी उपकरण जल्द मिलने वाले हैं। दूसरे चरण में सभी डिविजनल डाकघरों में यह सुविधा शुरू होगी। ग्राहक किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसे निकलवा सकते हैं।

डाक विभाग के अधीक्षक ने बताया कि प्रक्रिया के तहत आधार बायोमेट्रिक के माध्यम से एक दिन में अधिकतम पांच हजार रुपए तक का लेनदेन किया जा सकेगा। इसके लिए पास बुक की जरूरत नहीं होगी। इससे अधिक राशि के लिए बाउचर का उपयोग करना पड़ेगा। यह सारी प्रक्रिया डाकघर के फिनेकल सॉफ्टवेयर के तहत संचालित होगी।

आधार का अपडेट होना अनिवार्य

पोस्टऑफिस की ओर से एक जनवरी को जारी आदेश के अनुसार आधार प्रमाणीकरण के आधार पर ही फिनेकल सॉफ्टवेयर में खाता खोला जाएगा। किसी व्यक्ति का आधार अपडेट नहीं है तो खाता आधार बायोमेट्रिक के तहत नहीं खोला जा सकेगा। ऐसे में डाकघर में खाता खोलने से पहले आधार को अपडेट कराना अनिवार्य होगा।

Published on:
16 Jan 2025 10:10 am
Also Read
View All

अगली खबर