शिक्षण संस्थाओं के लिए तय किए नौ सूचक, सात दिन में पालना
Bhilwara news : स्कूलों में तंबाकू निषेध संहिता लागू, छात्र होंगे मॉनिटर सरकारी विद्यालयों में अब तंबाकू मॉनिटर भी बनाए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की आचार संहिता में तम्बाकू सेवन निषेध शामिल किया। स्कूलों को तंबाकू मुक्त करने के लिए टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत शिक्षण संस्थाओं में 9 इंडिकेटर्स तय किए है, जिनकी पालना करनी होगी।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने संयुक्त निदेशकों को भेजे आदेश में कहा कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थाओं के लिए 9 इंडिकेटर्स के अनुसार तम्बाकू मुक्त बनाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 शुरू किया है। स्कूल संचालकों को 9 इंडिकेटर्स की पालना सात दिन में करनी होगी। लापरवाही बरती तो कार्रवाई होगी।
सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि तम्बाकू या धूम्रपान मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान विषय पर 14 अक्टूबर को भाषण, 16 को सेंसिटाईजेशन कार्यशाला तथा 18 अक्टूबर को तम्बाकू निषेध की शपथ एवं जागरूकता रैलियां की जाएगी।
ये कार्य करने होंगे