भोपाल

एमपी में पड़ रही जानलेवा सर्दी, फुटपाथ पर मिले 3 शव, ठंड से मौत की आशंका

Death Due To Cold : सर्दी का जानलेवा असर राजधानी भोपाल में देखने को मिला है। पुलिस को आशंका है कि हाड़ कांपने वाली ठंड ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।

2 min read
Dec 13, 2024

Death Due To Cold : मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसका जानलेवा असर राजधानी भोपाल में देखने को मिला है। दरअसल यहां तीन लोगों की मौत की खबर है। तीनों शव शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से फुटपाथ पर मिले। फुटपाथ से शव मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत ठंड के कारण(Death Due To Cold) हुई है। दो मौतें हनुमानगंज थाना क्षेत्र की तो एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

ठंड की आगोश में हमेशा के लिए सो गए

हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार को अलग-अलग जगहों से दो अज्ञात लोगों के शव बरामद किए गए थे। पहला शव नादरा बस स्टैंड के फुटपाथ से मिला। मिटक की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है। वहीं कुछ देर बाद ही दूसरा शव भोपाल ट्रैवल्स के पास से बरामद किया गया। दोनों मृतकों की जांच की गई है लेकिन उनके पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान की जा सके।

एक और मौत

वहीं शुक्रवार को कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार स्थित भवानी चौक से एक 45 साल के अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस को आशंका(Death Due To Cold) है कि सर्दी के कारण इसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले कोई जांच में जुटी हुई है।

प्रदेश में सर्दी का सितम

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले तीन-चार दिनों से भोपाल(Bhopal) सहित प्रदेश में कई जगह कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दिन में धूप तो निकल रही है, लेकिन ठंडी हवा से सर्दी में कमी नहीं आई। गुरुवार को राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहा। ऐसे में जरूरी है कि खुद को और अपने परिवार को इस भीषण सर्दी से बचा के रखा जाए।

Published on:
13 Dec 2024 01:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर