A young man hanged himself to surrender himself to God युवक ने लिखा कि मैं खुशी-खुशी खुदको भगवान को समर्पित कर रहा हूं।
मध्यप्रदेश में एक युवक ने गजब की भक्ति दिखाई। उसने खुद को भगवान को समर्पित करने के लिए अपने ऑफिस में फांसी लगा ली। राजधानी भोपाल में यह वारदात हुई। यहां एक बिजलीकर्मी संजय मेहर उर्फ संजू ने आत्महत्या कर ली। उसने अपनी मां के नाम सुसाइड नोट छोड़ा। इसमें लिखा कि मैं खुशी-खुशी खुदको भगवान को समर्पित कर रहा हूं। संजू को फंदे पर लटका देख कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया। इधर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। भाई ने कहा कि संजू को किसी ने मार डाला और इसके बाद लटकाया है।
भोपाल के बैरसिया में बसई सब स्टेशन में बिजली कर्मचारी संजय मेहर ने फांसी लगा ली। रविवार को वह ड्यूटी पर आया और पंखे में फंदा बनाकर लटक गया। खास बात यह है कि मृतक संजय मेहर ने सुसाइड नोट में लिखा कि खुशी-खुशी अपने आपको भगवान को समर्पित कर रहा हूं।
एसडीओपी सर्वप्रिया सिन्हा ने बताया कि संजय मेहर ने मां के नाम सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें लिखा है- मेरी प्यारी मां, मैं जा रहा हूं। आपको ऊपर जाकर बहुत मिस करूंगा। भगवान से बोलूंगा कि अगले जन्म में भी मुझे आपका बेटा बनाए। मेरे जाने के बाद आप रोना नहीं…
ये मत सोचना कि किसी लड़की या किसी अन्य कारण से …रहा हूं। मैं बस खुशी-खुशी अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। इतने ही दिनों के लिए दुनिया में आया था…मेरी मौत का कोई कारण नहीं है। इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों का कहना है संजय मेहर आत्महत्या नहीं कर सकता।उनके भाई गणेश राम मेहर ने बताया कि आज तो वो टिफिन लेकर आया था। उन्होंने आशंका जताई कि संजू की किसी ने हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।