भोपाल

राजस्व महाअभियान…ग्वालियर की टीम ने पटवारियों को दी ट्रेनिंग, कैसे निपटाएं राजस्व की प्रकरण

भोपाल.राजस्व महाअभियान के तहत कलेक्ट्रेट में पटवारियों, आरआई, तहसीलदार व संबंधित अफसरों को ट्रेनिंग दी गई। इसके लिए विशेषतौर पर ग्वालियर एसएलआर से दो एक्सपर्ट्स को बुलवाया गया था। वीडियो ट्रेनिंग के माध्यम से बताया गया कि महाअभियान के पुराने बिंदुओं के साथ नए बिंदुओं पर कैसे काम करें, जिससे राजस्व के प्रकरणों का तेजी […]

less than 1 minute read
Nov 25, 2024

भोपाल.
राजस्व महाअभियान के तहत कलेक्ट्रेट में पटवारियों, आरआई, तहसीलदार व संबंधित अफसरों को ट्रेनिंग दी गई। इसके लिए विशेषतौर पर ग्वालियर एसएलआर से दो एक्सपर्ट्स को बुलवाया गया था। वीडियो ट्रेनिंग के माध्यम से बताया गया कि महाअभियान के पुराने बिंदुओं के साथ नए बिंदुओं पर कैसे काम करें, जिससे राजस्व के प्रकरणों का तेजी से निपटान हो। इसबार करीब पांच नए बिंदु अभियान में जोड़े गए हैं। एडीएम अंकुर मेश्राम का कहना है कि वेरिफिकेशन से जुड़े सभी मामलों में पटवारी व तहसीलदार आइडी से ही काम होना है। ऐसे में जहां दिक्कत है वहां इस ट्रेनिंग शेड्यूल से मदद मिलेगी, जिसका लाभ जिले को रैंकिंग में बेहतर स्थिति के तौर पर मिलेगा।

अभी महाअभियान में जिले की स्थिति

  • 27.27 फीसदी प्रकरण निपटे नामांतरण के
  • 30 फीसदी प्रकरण निपटे बंटवारे के
  • 28.72 फीसदी प्रकरण अभिलेख दुरूस्तगी के निपटे
  • 64.31 फीसदी प्रकरण निपटे सीमांकन के
  • 10 फीसदी प्रकरण रास्तों से जुड़े विवाद के निपटे
  • 0.03 फीसदी प्रकरण निपटे नक् शे का बंटाकन
  • 0.08 फीसदी प्रकरण निपटे आधार से रेवेन्यू रिकॉर्ड को लिंक करने के
  • 2.19 फीसदी प्रकरण निपटे फार्मर रजिस्ट्री के
  • 20.93 फीसदी प्रकरण इ-केवायसी के प्रकरण निपटे
  • 0.07 फीसदी प्रकरण निपटे एनपीसीआई से जुड़े
Published on:
25 Nov 2024 09:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर