MP BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में भाजपा नए जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर 2 दिन करेगी मंथन, दिल्ली से मुहर लगने के बाद होगी घोषणा....
MP BJP District Presidents: नए जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर भाजपा 2 जनवरी से दो दिन तक मंथन करेगी। प्रत्येक जिलों के पर्यवेक्षकों को समय तय कर बता दिया गया है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी तीन नामों का पैनल सौपेंगे। समीकरणों के आधार पर सिंगल नाम तय होगा। 4 जनवरी तक नाम दिल्ली भेज दिए जाएंगे। पांच को अध्यक्षों की घोषणा करने की तैयारी है।
जिला अध्यक्षों के प्रस्ताव का प्रारूप नौ बिंदुओं पर तैयार किया गया है। इसमें नाम, जन्मतिथि, आयु, वर्ग, जाति, शिक्षा, विगत संगठनात्मक दायित्व, चुनावी अनुभव और विशेष टिप्पणी का कॉलम है।
इसमें वर्तमान अध्यक्ष, निवर्तमान अध्यक्ष का भी नाम और जानकरियां रहेंगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी महेंद्र सिंह के अलावा पर्यवेक्षक, जिला चुनाव अधिकारी आदि रहेंगे।