Heart Attack Symptoms, causes, Prevention: दो दिन में हमीदिया और एम्स में हार्ट अटैक के 8 मरीज पहुंचे, डॉक्टर्स बोले ठंड से पहले ही बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा, बताए हार्ट अटैक के लक्षण और कैसे करें बचाव?
Heart Attack in Cold Season how to avoid: पिछले दो दिन में हमीदिया और एम्स में हार्ट अटैक के करीब 8 मरीज पहुंचे। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ह्रदय रोगियों की संख्या भी बढ़ने लगती है। इस खतरे से बेहतर जीवन शैली अपना कर और ठंड से बचाव कर बचा जा सकता है।
मंगलवार से मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाएं असर दिखाने लगी हैं। राजधानी भोपाल में दिन में गर्मी से राहत मिली है, तो शाम होते ही ठंड का दौर शुरू हो गया। तेज ठंड में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा अधिक रहता है। नवंबर से लेकर जनवरी तक रोगों में 25 फीसदी तक की वृद्धि होती है।