IMD Alert: एक पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है, साथ ही बंगाल की खाड़ी में बनने जा रहे लो प्रेशर के कारण 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।
IMD Alert:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों सर्दी का दौर चल रहा है, लेकिन अगले एक दो दिन मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है। ऐसे में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, साथ ही दिन में बादल छा सकते हैं और कुहासा, धुंध की स्थिति बन सकती है, वहीं सर्द हवा के कारण दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट भी आने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों सर्दी का दौर जारी है। सर्द हवा के कारण न्यूनतम तापमान में ढाई डिग्री का इजाफा हो गया।
शहर का अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया । अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा। इस समय हवा के रूख में भी थोड़ा बदलाव हो रहा है, कभी उत्तरी तो कभी उत्तर पूर्वी हवा चल रही है। साथ ही सुबह धुंध, कुहासा जैसी स्थिति बन रही है।
दिन में सर्द हवा के कारण दोपहर तक मौसम सर्द रह रहा है, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विज्ञानी ने बताया कि फिलहाल मौसम के मिजाज में थोड़ा बदलाव हो सकता है। एक पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है, साथ ही बंगाल की खाड़ी में बनने जा रहे लो प्रेशर के कारण अलग-अलग दिशा की हवा का मेल होगा और नमी भी रहेगी। इसके चलते 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।