Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनाओं का इंतजार बस खत्म होने वाला है, जानिए कब आएंगे किस्त के रुपए
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनें (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) अपनी 16वीं किस्त का तेजी से इंतजार कर रही है। आने वाले दिनों में लाड़ली बहनों को जल्द ही योजना की अगली किस्त मिलने वाली है। बता दें कि इससे पहले योजना की 15 किस्तें जारी हो चुकी हैं।
अब लाड़ली बहनों को 16वीं किस्त के रुपए डाले जाएंगे। इससे पहले रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त (15th installment of Ladli Brahmin Yojana) के रूप में 1500 रुपए की राशि जारी की थी। इसमें 250 रुपए राखी का शगुन और 1250 रुपए किस्त की राशि शामिल थी।
जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर महीने में तीज और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्योहार हैं। इस वजह से अभी तक यही उम्मीद लगाई जा रही है कि इस महीने की किश्त तय समय से पहले ही लाड़ली बहनों के खातों में जमा हो जाएगी। बता दें, इससे पहले भी प्रदेश की लाड़ली बहनों को त्योहारों पर पहले ही किश्त मिल जाती है।
इसलिए इस बार भी माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त (16th installment of Chief Minister Ladli Brahmin Yojana) की राशि बहनों के खातों में 10 सितंबर से पहले ट्रांसफर हो सकती है। आम तौर पर लाड़ली बहना योजना की किस्त हर माह की 10 तारीख तक जारी कर दी जाती है। यदि कोई सरकारी अवकाश या त्योहार हो तो इससे पहले भी किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
हालांकि किस्त पहले जारी करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इस बार पहले रुपए आ सकते है। जिसके अंतर्गत 6, 7, 8, 9 कोई भी तारीख हो सकती है।
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के समय मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। लाड़ली बहना योजना 5 मार्च 2023 को शुरू की थी। जून के महीने से लाड़ली बहनों के खाते में एक- एक हजार रुपए आने लगे थे। बता दें शिवराज सरकार ने 1 हजार रुपए से इस योजना की शुरुआत की थी।