भोपाल

भोपाल में जमीनों के दाम पहुंचे आसमान पर, मंत्रियों-विधायकों को भी दिक्कत

Bhopal land prices - एमपी की राजधानी भोपाल में जमीन के दाम मानो आसमान पर जा पहुंचे हैं।

2 min read
Mar 26, 2025
Ministers and MLAs are also facing problems due to skyrocketing land prices in Bhopal

Bhopal land prices - एमपी की राजधानी भोपाल में जमीन के दाम मानो आसमान पर जा पहुंचे हैं। पहली से ही महंगी जमीनों के कीमत 1 अप्रेल से और बढ़ाने का प्रस्ताव है। नई कलेक्टर गाइडलाइन के तहत शहर की 1283 लोकेशन पर जमीनों के दाम में खासी बढ़ोत्तरी की जानी है जिसका बिल्डर्स और क्रेडाई तगड़ा विरोध कर रहे हैं। इसमें 5 प्रतिशत से लेकर 300 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जमीनों के भाव बढ़ाने का यह कहकर विरोध किया जा रहा है कि इससे आमजन पर बोझ बढ़ेगा। शहर के बिल्डर्स और क्रेडाई के सदस्यों ने मंत्री, सांसद-विधायकों के समक्ष भी यह मुद्दा उठाया। कई मंत्री, विधायकों ने भी नई कलेक्टर गाइडलाइन से आमजनों को दिक्कत की बात कही है।

भोपाल में 1 अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू हो जाएगी जिसमें 1283 लोकेशन पर प्रॉपर्टी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। हालां​कि इसका जबर्दस्त विरोध है। क्रेडाई ने भोपाल में नई कलेक्टर गाइडलाइन पर रोक लगाने की मांग की है। इसके लिए कोर्ट जाने तक की बात कही जा रही है।

क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक के मुताबिक भोपाल में कलेक्टर गाइडलाइन में रेट लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। इसे अब तुरंत रोका जाना चाहिए। क्रेडाई ने इस संबंध में सांसदों, विधायकों मंत्रियों से मुलाकात की थी और उन्होंने भी बार बार रेट बढ़ाने को गलत बताया है।

भोपाल में कुल 2885 में 1283 लोकेशन पर कलेक्टर गाइडलाइन में रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। शेष 1601 लोकेशन पर रेट यथावत रहेंगे। जिन लोकेशन पर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है वहां खासी आपत्तियां आई हैं। कोलार और होशंगाबाद रोड पर रेट वृद्धि को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां आईं।

नई कलेक्टर गाइडलाइन में प्रस्तावित बढ़ोतरी के विरोध में क्रेडाई सदस्य मंत्रियों, सांसद विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं।
क्रेडाई का कहना है कि गाइडलाइन के प्रस्ताव से जनता पर बोझ पडेगा इसलिए रोक लगाई जाए।

प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी और विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस संबंध में आमजनों के हितों का सर्वोपरि माना है। मंत्री विश्वास सारंग ने स्पष्ट कहा कि रेट वृद्धि से आमजन प्रभावित होंगे। मंत्री कृष्णा गौर ने भी क्रेडाई की बात का समर्थन किया। विधायक भगवानदास सबनानी ने सुझावों पर चर्चा करने की बात कही। विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी मुखरता दिखाते हुए कहा कि लगातार बढ़ते रेट से आमजन की दिक्कतें बढेगीं। प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने भी क्रेडाई के सुझावों को न्यायसंगत बताया है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करने को आश्वस्त किया।

Updated on:
26 Mar 2025 06:07 pm
Published on:
26 Mar 2025 06:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर