Diwali Celebration : भोपाल में दिवाली के दिन झुग्गी में घुसा दरिंदा, 10 साल की बच्ची के साथ कुकर्म करने की कोशिश, बहादुरी दिखाकर बच निकली बच्ची।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा अपराध होने से बच गया। यहां बागसेवनिया इलाके में स्थित झुग्गीबस्ती में रहने वाली एक 10 साल की बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए कुकर्म करने आए दरिंदे की आंखें नोचकर खुद को बचा लिया। यह घटना दिवाली रात की है, जब बस्ती में सभी सो रहे थे। आरोपी युवक बच्ची के घर वालों का परिचित था। इसलिए उसके घर तक पहुंच गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिवाली की रात झुग्गी में 23 साल का धर्मेंद्र अहिरवार घुस आया। झुग्गी में माता-पिता के साथ उनकी 10 साल की बेटी भी सो रही थी। जब सभी गहरी नींद में थे जिसका फायदा उठाकर आरोपी धर्मेंद्र बच्ची को उठाकर ले गया। घर के बाहर बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा, तभी बच्ची की नींद खुल गई और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। युवक ने बच्ची का मुंह बंद करने की कोशिश की। तो बच्ची ने युवक की आंखें नोच ली। इससे घबराकर आरोपी दूर हो गया और बच्ची दरिंदे के चुंगल से बच निकली। तब तक बच्ची की आवाज सुनकर मां भी झुग्गी के बाहर आ गई थी। तभी आरोपी भागने में सफल हो गया।
बच्ची के माता-पिता ने बागसेवनिया पुलिस थाने में इसकी शिकायत की और बताया की धर्मेंद्र अहिरवार दूसरी झुग्गीबस्ती में ही रहता है जो उनका परिचित है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की मानव तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही है।