भोपाल जिले के 15 थानों के एनडीपीएस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस करीब 1 हजार क्विंटल गांजा, चरस, अफीम सहित अन्य मादक पदार्थ नष्ट करेगी।
भोपाल. भोपाल जिले के 15 थानों के एनडीपीएस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस करीब 1 हजार क्विंटल गांजा, चरस, अफीम सहित अन्य मादक पदार्थ नष्ट करेगी। बुधवार को नए पुलिस कंट्रोल रूम में मादक पदार्थों के विनिष्टीकरण के लिए शहर के अलग-अलग थानों से ले आए गए मादक पदार्थों की तौल के साथ कार्रवाई की गई।
जिला ड्रग बिनस्टीकरण समिति के सामने कोर्ट से अनुमति लेकर स्वीकृत एनडीपीएस के प्रकरणों में जब्त की गई अफीम, गांजा, चरस, एमडी सहित अन्य मादक पदार्थों के अंतिम डिस्पोजल के लिए शहर के सभी थानों से मादक पदार्थ ड्रग विनस्टीकरण समिति के सामने रखा गया। निराकरण प्रक्रिया के अनुसार सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक करवाई की गई। यह कारवाई डीआईजी कानून व्यवस्था के समक्ष पुलिस उपायुक्त जोन-4, पुलिस उपायुक्त जोन-2, अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त अपराध शाखा, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शाखा सहित अधिकारियों के समक्ष कार्रवाई की गई।
यहां लाया गया सभी मादक पदार्थ गवर्नमेंट ओपियम एंड एल्केलॉइड फैक्ट्रीज नीमच ले जाया जाएगा, जहां उसका मॉनिटरिंग समिति के समक्ष अंतिम निराकरण के बाद विनिष्टीकरण किया जाएगा। यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
थाना निशातपुरा 5 प्रकरण, थाना टीटी नगर 1 प्रकरण, थाना पिपलानी 5 प्रकरण, थाना हबीबगंज 3 प्रकरण, थाना मंगलवारा 1 प्रकरण, थाना खजूरी सड़क 3 प्रकरण, थाना गांधीनगर 1 प्रकरण, थाना रातीबड़ 1 प्रकरण, थाना एमपी नगर 1 प्रकरण, थाना छोला मंदिर 1 प्रकरण, थाना तलैया 3 प्रकरण, क्राइम ब्रांच 42 प्रकरण और थाना अयोध्या नगर 1 प्रकरण शामिल किया गया।
क्राइम ब्रांच 42 प्रकरण में 800 किलो ग्राम
थाना पिपलानी 220 किलो ग्राम
थाना छोला मंदिर 15 किलो ग्राम
थाना हबीबगंज 10 किलो ग्राम
थाना खजूरी 5 किलो ग्राम