भोपाल.सुभाष नगर मेट्रो टे्रन डिपो की नाली निर्माण से ग्रीन मेडोज रहवासियों की सुरक्षा की चिंता को शासन ने दरकिनार कर दिया। विधानसभा में इसपर सवाल उठा, लेकिन शासन की ओर से स्पष्ट कर दिया कि ग्रीन मेडोज की बाउंड्री से एक मीटर दूरी पर नाली से असुरक्षा का मामला ही नहीं है। दिए गए […]
भोपाल.
सुभाष नगर मेट्रो टे्रन डिपो की नाली निर्माण से ग्रीन मेडोज रहवासियों की सुरक्षा की चिंता को शासन ने दरकिनार कर दिया। विधानसभा में इसपर सवाल उठा, लेकिन शासन की ओर से स्पष्ट कर दिया कि ग्रीन मेडोज की बाउंड्री से एक मीटर दूरी पर नाली से असुरक्षा का मामला ही नहीं है। दिए गए जवाब में मेट्रो प्रोजेक्ट का नाम तक नहीं लिया गया। यहां सिर्फ बताया कि नाली निर्माण में आइआइटी दिल्ली की डिजाइन से काम हो रहा है, ऐसे में दिक्कत की बात ही नहीं है।
पांच एकड़ में ग्रीन मेडोज
शहर के पॉश कॉलोनियों में शामिल