भोपाल

Weather update: 29-30-31 अगस्त से फिर होगी बारिश, सिंतबर भी रहेगा गीला-गीला

IMD Weather Update: मौसम विज्ञानी ने बताया कि 29 अगस्त से पूर्वी मप्र में बारिश का एक दौर और शुरू हो सकता है।

2 min read
Aug 27, 2024
Weather update

IMD Weather Update: हवा के निम्न दाब के चलते प्रदेश में जारी भारी बारिश में विराम लग गया। निम्न के कारण पिछले एक सप्ताह से प्रदेशभर में कहीं तीव्र तो कहीं मध्यम बारिश जारी थी। अब इसका मूवमेंट राजस्थान की ओर होने से बारिश में कमी दर्ज की गई है। सुबह तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र आलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, बड़वानी, झाबुआ में जोरदार बारिश हुई।

वहीं भोपाल, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, गुना, दतिया, राजगढ़, सीहोर, सतना, शहडोल, रीवा, जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित अन्य में भी मध्यम व अल्प वर्षा का असर देखा गया। दतिया में पहूंजा नदी उफान पर रही, जिससे गांव का शहर से संपर्क कट गया। भोपाल में दोपहर में कुछ क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ीं।

जोरदार बारिश से होगा सितंबर का स्वागत

मौसम विज्ञानी ने बताया कि 29 अगस्त से पूर्वी मप्र में बारिश का एक दौर और शुरू हो सकता है। जो तीन दिन लगातार चल सकता है। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव होने वाले नए सिस्टम से सितंबर माह का स्वागत जोरदार बारिश से होने वाला है। वहीं मालवा में कुछ स्थानों पर आगामी 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना है।

इन जिलों में हो सकती भारी बारिश

मौसम विभाग ने मंगलवार को सागर, रीवा और शहडोल में भारी वर्षा का अनुमान जताया है, जबकि प्रदेश के शेष संभागों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। अलीराजपुर, झाबुआ और धार समेत आठ जिलों में हल्की वर्षा होगी। मंदसौर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, पन्ना, बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, और छतरपुर में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।

Updated on:
27 Oct 2024 05:48 pm
Published on:
27 Aug 2024 09:31 am
Also Read
View All

अगली खबर