Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बॉलीवुड एक्टर्स की किडनैपिंग और फिरौती के मामले में पुलिस ने 4 आरोपी को अरेस्ट कर घटना का खुलासा कर दिया है। लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहीं हैं।
Bijnor News Today: बिजनौर में बॉलीवुड एक्टर्स की किडनैपिंग और फिरौती के मामले में पुलिस ने 4 आरोपी को अरेस्ट कर घटना का खुलासा कर दिया है। लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहीं हैं। घटना के मुख्य आरोपी लवी पाल और पूर्व सभासद सार्थक के घर की भी तलाशी ली गई है। पुलिस की एक टीम ने प्रयागराज में भी डेरा डाला हुआ है।
जानकारी के अनुसार, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी और सीओ सिटी संग्राम सिंह की अगुवाई में कई थानों की पुलिस फोर्स ने फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी है। बता दें कि फिल्म एक्टर मुश्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले गैंग का खुलासा हो चुका है। पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पुत्र राजीव, सबीउद्दीन उर्फ सैबी पुत्र सलीमुद्दीन, अजीम पुत्र नसीम और शशांक पुत्र सपेंद्र कुमार को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अब फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।