बॉलीवुड

एनिमल में बॉबी देओल तो ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा खेलेंगे खूनी खेल, धमाकेदार ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

JAAT Trailer: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' में ‘रणतुंगा’ के लिए रणदीप हुड्डा ने वजन बढ़ाया ताकि वो एक दमदार और खतरनाक विलेन लगें। फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच सनी देओल स्टारर ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

2 min read
Mar 18, 2025
JAAT Trailer Release Date

Randeep Hooda New Look: फिल्म में नायक और खलनायक दो प्रमुख किरदार होते हैं। इनमें से अगर एक भी कैरेक्टर अगर फींका पड़ा तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट जाती है। 90 के दशक में लोग हीरो को लेकर ज्यादा तवज्जो देते थे लेकिन अब समय बदल गया है। एनिमल मूवी में खलनायक के किरदार में बॉबी देओल ने सिर्फ 15 मिनट में हाइप क्रिएट कर दिया था। उनकी दमदार एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी। ठीक ऐसा ही कैरेक्टर सनी देओल स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ में देखने को मिलने वाला है।

विलेन के किरदार में नजर आएंगे हुड्डा

JAAT-Randeep-Hooda

सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में हुड्डा के किरदार का नाम ‘रणतुंगा है, जो खतरनाक खलनायक है। किरदार के लिए हुड्डा ने वजन बढ़ाने के साथ ही अपनी आवाज के उतार-चढ़ाव पर भी कमाल का काम किया है।

इस बीच फिल्म की ट्रेलर रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के माने तो JAAT ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर में 22 मार्च शाम 5 बजे रिलीज किया जायेगा।

प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “खलनायक हो या हीरो का किरदार, रणदीप उसमें डूब जाते हैं और जीवंत करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। ‘जाट’ भी इससे अलग नहीं है और अपने खलनायक किरदार रणतुंगा को मजबूत करने के लिए वह पहले दिन से ही जुटे हुए हैं।

उन्होंने बताया, “रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार के लिए बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया ताकि उनका किरदार अधिक खतरनाक दिख सके।”

यह पहली बार नहीं है जब रणदीप ने ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इससे पहले अभिनेता साल 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ और 2024 में रिलीज फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की भूमिका निभाने के लिए भी परिवर्तन किए थे।

सूत्र ने बताया, "चाहे वह ‘सरबजीत’ हो, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ हो या ‘जाट’, रणदीप कभी भी किरदार में जान डालने से पीछे नहीं हटते। फैंस उनके इस अंदाज को पसंद भी करते हैं। रणतुंगा के रूप में भी इस बार प्रशंसकों को कुछ नया और बेहतरीन मिलेगा।"

मूवी इस दिन होगी रिलीज

रणतुंगा को लेकर रणदीप ने बताया था कि उन्होंने इससे पहले भी नेगेटिव रोल किए हैं, लेकिन रणतुंगा का किरदार बहुत खतरनाक है। रणदीप ने कहा, “रणतुंगा मेरी किसी भी नकारात्मक भूमिका से ज्यादा खतरनाक है। वह हिंसक, विक्षिप्त और चीजों को लेकर बहुत क्रूर है।"

‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसमें रणदीप हुड्डा, सनी देओल के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है, जो सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

Also Read
View All

अगली खबर