बॉलीवुड

तमन्ना भाटिया ने इस खास चीज पर लुटाया प्यार, कानपुर, लखनऊ में भी हैं काफी फेमस

Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने एक खास चीज को अपना पसंदीदा बताया है।

2 min read
Nov 22, 2024
Tamannaah Bhatia Instagram

Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। उन्होंने अब एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटो शेयर की है। जिसे देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं, इसमें वह कार की पिछली सीट पर बैठी नजर आ रही हैं। उनके हाथ में एक डिश है जो लखनऊ और कानपुर की फेमस चीज बताई जाती है। उन्होंने इसी की एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि यह उनकी सबसे पसंदीदा है। फैंस इस फोटो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं।

तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो की शेयर (Tamannaah BhatiaInstagram)

तमन्ना भाटिया अक्सर इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर करती है। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने दूध और मलाई से बनने वाले मीठे नाश्ते मलाई मक्खन से भरी प्लेट की फोटो शेयर की है। इसमें तमन्ना के हाथ में एक प्लेट है और वह गाड़ी के पीछे वाली सीट पर बैठी हुई हैं। उन्होंने कैप्शन भी दिया है। तमन्ना ने लिखा, "मलाई मक्खन के बिना लखनऊ नहीं छोड़ सकती।" इसमें तमन्ना भाटिया को देखकर साफ नजर आ रहा है कि उन्हें ये मलाई मक्खन कितना पसंद है। एक्ट्रेस के चेहरे पर बेहद खुश नजर आ रही है और वह मलाई मक्खन को बड़े प्यार से खा रही हैं।

तमन्ना भाटिया जल्द फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में आएंगी नजर

इस स्वादिष्ट व्यंजन की बात करें तो यह उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कानपुर, वाराणसी और लखनऊ में बनाया जाता है। दिल्ली में भी डिश को दौलत की चाट के नाम से जाना जाता है। वहीं, तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाली है। इसमें तमन्ना के अलावा जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और राजीव मेहता भी मुख्. भूमिका में होगे। फिल्म में दिव्या दत्ता और जोया अफरोज भी हैं। इसकी कहानी थ्रिलर अपराध, जुनून और न्याय की खोज पर आधारित है। इसमें पहली बार जिमी शेरगिल और तमन्ना साथ में नजर आएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर