देई, खजुरी, करवर, इंद्रगढ़ सड़क पर नाले, रपट, सुरक्षा दीवार नहीं बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
देई. देई, खजुरी, करवर, इंद्रगढ़ सड़क पर नाले, रपट, सुरक्षा दीवार नहीं बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। समस्या को लेकर रविवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सार्वजनिक निर्माण विभाग से निर्माण कार्य करवाने की मांग उठाई।
लोगों ने बताया कि कस्बे के बन्सोली रोड पर वेयर हाउस के पास दोनों साइडों पर नाले का निर्माण नहीं किया गया है और सड़क से निकलने वाले रास्तों पर रैप का निर्माण नहीं होने से आए दिन वाहन चालक सड़क पर साइड देते समय नाले मे गिरकर चोटिल हो रहे है। सडक की साइड़ नहीं होने से वाहन चालक सीधे नाले मे गिर रहे।
सड़क पर ही विद्युत पोल आने के साथ ही सड़क पर कई जगहों पर दरारें आनी शुरू हो गई, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है इसलिए लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर शीघ्र समस्या समाधान की मांग की है।