छतरपुर

अपनी शादी के कार्ड छपवाकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

छतरपुर. मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। यह घटना नौगांव थाना क्षेत्र के मऊ सहानिया स्थित शीलाप पुलिया के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक रविंद्र को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रविंद्र को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Apr 17, 2025
मृतक युवक

मातम में बदली परिवार की खुशी, 7 मई को थी शादी

छतरपुर. मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। यह घटना नौगांव थाना क्षेत्र के मऊ सहानिया स्थित शीलाप पुलिया के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक रविंद्र को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रविंद्र को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के चाचा अजय ने बताया कि परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं और 7 मई को रविंद्र की शादी तय थी। मृतक, 23 वर्षीय रविंद्र उर्फ मिंटू, माधौपुर का निवासी था और मंगलवार शाम को शादी का कार्ड लेने मऊ गया था। वापसी के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद यह दुर्घटना घटी। इस हादसे के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। बुधवार सुबह पुलिस ने पंचनामा किया और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
17 Apr 2025 10:17 pm
Also Read
View All
खजुराहो में सीएम की औद्योगिक समीक्षा: एमएसएमई में 31% ग्रोथ, 2 लाख करोड़ निवेश कार्यक्रम की तैयारी

छतरपुर जिले में मतदाता सूची की बड़ी सफाई: 16 हजार मृत, 4 हजार डुप्लिकेट और 39 हजार शिफ्ट हुए मतदाताओं का नाम हटाया

Ladli Behna Yojana : 31वीं किस्त के 1500 रुपए कुछ देर में होंगे खाते में, सीएम मोहन ने दिया बड़ा अपडेट

छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अगली खबर