छतरपुर

अवैध रेत परिवहन कर रहे डंफर को बिना रॉयल्टी के पकड़ा

छतरपुर. एसडीएम अखिल राठौर ने गुरुवार 12 बजे के लगभग इशानगर के पचेर रोड से आ रहे अवैध रेत से भरे डंफर को रोका। जब ड्राइवर से रॉयल्टी के संबंध कागज मांगे गए तो ड्राइवर द्वारा कागज उपलब्ध नहीं करने पर एसडीएम अखिल राठौर ने अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर डंफर को जब्त कर ईशानगर थाना परिसर में रखवा दिया।

less than 1 minute read
Nov 22, 2024
जब्त वाहन

एसडीएम ने की कार्रवाई

छतरपुर. एसडीएम अखिल राठौर ने गुरुवार 12 बजे के लगभग इशानगर के पचेर रोड से आ रहे अवैध रेत से भरे डंफर को रोका। जब ड्राइवर से रॉयल्टी के संबंध कागज मांगे गए तो ड्राइवर द्वारा कागज उपलब्ध नहीं करने पर एसडीएम अखिल राठौर ने अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर डंफर को जब्त कर ईशानगर थाना परिसर में रखवा दिया। जानकारी के अनुसार यह रेत बरधा घाट ईशानगर से छतरपुर जा रही थी। जिस पर एसडीएम अखिल राठौर व तहसीलदार अरविंद शर्मा ने कार्यवाही करते हुए डंफर को जब्त कर ईशानगर थाना में रखवाया।

Also Read
View All

अगली खबर