Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गैर हिंदुओं पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।'
Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने दिवाली के पटाखों पर पटाखे बैन करने की मांग करने वालों पर कहा कि जितनी चिंता देश में फैल रहे प्रदूषण के बारे में अन्य लोगों को हैं। उतनी हमें भी है क्योंकि ये देश हमारा भी है। अब वह एक बयान के कारण फिर से सुर्खियों में आए गए हैं। उन्होंने कहा है कि वह गजवा-ए-हिंद मांग रहे थे, हमने भगवा-ए-हिंद मांगा तो उन्हें दिक्कत हो गई।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जनसंख्या पर कहा कि हिंदुओं को कहा जाता था कि दो ही बच्चे अच्छे हैं, लेकिन उनकी तो पूरी क्रिकेट टीम बन रही है। उनकी संख्या बढ़ती जा रही है और हमारी घटती जा रही है। अगर दो ही बच्चे अच्छे हों तो सबके होने चाहिए। हमारे दो और उनसे भी दो होने चाहिए। हिंदु राष्ट्र के लिए 4-4 बच्चे होने चाहिए।
आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर कहा कि अखाड़ा परिषद की मांग बिल्कुल सही है। महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकान नहीं देना चाहिए। इसके अलावा गैर हिंदुओं का प्रवेश भी रोका जाना चाहिए। उन्होंने अभिताभ बच्चन की फिल्म का गाना गुनगुनाते-गुनगुनाते 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' गाया और कहा कि गैर हिंदु भगवान राम के काम के नहीं है तो उनका महाकुंभ में क्या काम।
बता दें कि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरबार लगाने के लिए छत्तीसगढ़ के कवर्धा गए हैं।