School Timing: कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश, 31 जनवरी तक के लिए सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के समय में किया गया बदलाव...।
School Timing: मध्यप्रदेश में इन दिनों ठंड कहर बरपा रही है। बुंदलेखंड में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है जिसके कारण छतरपुर में कलेक्टर ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया है। छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने ठंड को देखते हुए सुबह 7 बजे से लगने वाले सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का टाइम 10 बजे से करने के आदेश दिए हैं। परीक्षाएं यथासमय पर संचालित की जाएंगी। कलेक्टर ने 31 जनवरी तक के लिए ये आदेश लागू किया है।
छतरपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण सबसे ज्यादा परेशानी सुबह की पाली में लगने वाले स्कूलों के बच्चों को होती थी। तेज सर्दी के बावजूद उन्हें रोजाना सुबह-सुबह स्कूल जाना पड़ता था ऐसे में कलेक्टर के इस आदेश के जारी होने के बाद स्कूली बच्चों व उनके पैरेंट्स को बड़ी राहत मिली है। अब पैरेंट्स को भी कड़कड़ाती सर्दी में सुबह-सुबह उठकर बच्चों को स्कूल छोड़ने नहीं जाना पड़ेगा।
छतरपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार की रात छतरपुर एसपी अगम जैन, एडिशनल एसपी विंक्रम सिंह के साथ भारी पुलिस बल शहर की सड़कों पर उतरा और विभिन्न स्थानों पर ठंड में कम कपड़ों में रात काट रहे गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत दिलाई। कंबल पाते ही गरीबो के चेहरों पर चमक बढ़ गई और उन्होंने एसपी सहित सभी पुलिसकर्मियों को दिल से धन्यवाद दिया। इस दौरान बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग महिला को जैसे ही एसपी अगम जैन ने कंबल दिया तो बुजुर्ग महिला ने एसपी को जल्द शादी होने का आशीर्वाद दिया जिसे सुनकर पुलिसकर्मियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।