चूरू

मम्मी ने मोबाइल चलाने को नहीं दिया तो घर छोड़ भागा बेटा, बिना टिकट के पंजाब से पहुंचा राजस्थान

बालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अफजल बताया। बालक ने बताया कि वह सहारनपुर जिला गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है।

less than 1 minute read
Aug 03, 2024

बाल अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को गांव परिहार में एक 10 वर्षीय बालक को रेस्क्यू किया है। यह बालक गांव में अकेला घूम रहा था। सूचना मिलने पर बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नरेश बरोठिया के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद थाने में सूचना देकर बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय चूरू लाया गया।

काउंसलर वर्षा कंवर ने बालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अफजल बताया। बालक ने बताया कि वह सहारनपुर जिला गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है। मम्मी ने मुझे मोबाइल फोन चलाने के लिए नहीं दिया तो घर से बाहर निकल कर बिना टिकट के ट्रेन में बैठ गया। ट्रेन से वह यहां पहुंच गया।

ये भी पढ़ें

Weather alert: बिजली उत्पादन के लिए बने बांध में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा पानी, अलर्ट जारी, ग्रामीणों को किया गया शिफ्ट

जिला परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि बालक इससे ज्यादा जानकारी देने में सक्षम नहीं है। उसे रात्रि विश्राम के लिए राजकीय संप्रेषण गृह में अस्थाई प्रवेश दिलाया गया है। बालक से अच्छे माहौल में लाकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्रवाई में हेल्पलाइन के सुपरवाइजर नरपत सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष कुमार, अमन छापरवाल, निखिल सिंह, रूपेंद्र रिडखला का सहयोग रहा।

Published on:
03 Aug 2024 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर