ENG vs AUS 1st T20 Live Telecast: स्कॉटलैंड को 3 मैचों की टी20 सीरीज में एकतरफा जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं, जहां पहला मुकाबला साउथंप्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है।
ENG vs AUS 1st T20 Live Details: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथंप्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज से इंग्लैंड के रेगुलर कप्तान जोस बटलर ने रेस्ट लिया है और फिल साल्ट को कमान सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में वो सभी खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड के लिए रेगुलर टी20 मैच खेलते हैं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी ताकत के साथ उतर रही है। टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में है तो जो हेजलवुड, मार्कस स्टोयनिस, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस, ट्रेविस हेड और टिम डेविड जैसे धाकड़ बल्लेबाज टीम में शामिल हैं। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। चलिए जानते हैं भारत में कब कहां और कैसे इस मैच को लाइव देखा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथंप्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। यहां अब तक 16 टी20 मैच खेले गए हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शाम 6.30 बजे से शुरू होगा लेकिन भारतीय समयानुसार यह मैच रात 11 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। इस मैच के लिए टॉस 30 मिनट पहले होगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच की टक्कर को भारत में वेबसाइट और ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया जा सकेगा। पहले मुकाबले को सोनी लिव और फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा।