क्रिकेट

IND vs PMXI: भारत नहीं खेल पाया पिंक गेंद से वार्म अप मैच, बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द

India vs Prime Minister XI Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुक़ाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। एडिलेड ओवर में खेला जाने वाला यह मैच डे -नाइट टेस्ट होगा। इससे पहले भारतीय टीम आज से ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के साथ […]

2 min read

India vs Prime Minister XI Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुक़ाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। एडिलेड ओवर में खेला जाने वाला यह मैच डे -नाइट टेस्ट होगा। इससे पहले भारतीय टीम आज से ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के साथ दो दिन का अभ्यास मैच खेल रही है। लेकिन कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाने वाला यह मुक़ाबला तेज बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाया है और इसके पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है।

कैनबरा में बारिश रुक - रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में मैदान बेहद गीला हो गया है और आज इस मैच का टॉस भी नहीं हो पाया। अब ऐसे में दूसरे दिन खेल शुरू होगा। यह दो दिवसीय अभ्यास मैच है। दूसरे दिन 50-50 ओवर दोनों टीमें खेलेंगी। यानी दोनों टीमें 50-50 ओवर बल्लेबाजी करेंगी।

एडिलेड में होने वाले डे- नाइट टेस्ट से पहले यह वर्म अप मुक़ाबला भारत के लिए बेहद ज़रूरी था। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में डे - नाइट टेस्ट में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भारत ने अब तक चार डे- नाइट टेस्ट खेले हैं और एकमात्र पराजय चार साल पहले एडिलेड में मिली जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद हालांकि भारत ने वापसी करके चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीती थी। अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा नहीं है लिहाजा भारत के अधिकांश बल्लेबाज अभ्यास करना चाहेंगे।

दोनों टीमें
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

प्रधानमंत्री 11: जैक एडवडर्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर, हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान।

Updated on:
30 Nov 2024 03:25 pm
Published on:
30 Nov 2024 03:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर