Gautam Gambhir on Sanju Samson: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले गौतम गंभीर जिस खिलाड़ी के लंबे करियर की कामना करते थे, हेड कोच बनते ही उसे टीम से बाहर कर दिया गया।
IND vs SL ODI Series 2024: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठने वाले संजू सैमसन को वनडे टीम से फिर से बाहर कर दिया गया है। वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज के लिए फिर से सोशल मीडिया पर फैंस खड़े हो गए हैं और चयनकर्ताओं के साथ गौतम गंभीर को निशाना बना रहे हैं। दरअसल गंभीर ने वर्ल्ड कप के बाद दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन उनके हेड कोच बनने के बावजूद संजू को वनडे टीम में से बाहर कर दिया गया।
सवाल ये है कि क्या गौतम गंभीर को उनके मनमुताबिक टीम नहीं दी गई है? अगर ऐसा है तो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या को टी20 कप्तानी हटाने और सूर्या को कप्तान बनाने को लेकर भी काफी बहस हुई और कई सीनियर्स खिलाड़ियों से भी चर्चा की गई। ऐसे में अगर कोच और कप्तान को उनके मुताबिक टीम नहीं मिलेगी तो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये दुभाग्यपूर्ण है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
2 अगस्त 2024, शुक्रवार, कोलंबो, पहला वनडे
4 अगस्त 2024, रविवार, कोलंबो, दूसरा वनडे
7 अगस्त 2024, बुधवार, कोलंबो, तीसरा वनडे