INDW vs PAKW: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम अब चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। आइये आपको बताते हैं कि आप भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?
INDW vs PAKW: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मुकाबले में भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। अब यहां से भारत के लिए ग्रुप चरण के सभी मैच जीतने जरूरी हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धुल सकती हैं। अब भारत का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। श्रीलंका को अपने पहले मुकाबले में हरा चुकी पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये इससे पहले आपको बताते हैं कि आप भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप चरण का मुकाबला रविवार 6 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे से दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप चरण मुकाबले का लाइव प्रसारण टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप चरण मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।