पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। इसी वजह से वहां पर स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। मुल्तान, कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियम में मरम्मत का काम जारी है।
Pakistan vs England: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज रावलपिंडी और मुल्तान में खेली जाएगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे काम का जायजा लेने के बाद नकवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुल्तान और रावलपिंडी तीनों टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे।
नकवी ने कहा, 'ईसीबी ने मुल्तान और रावलपिंडी में टेस्ट खेलने के प्रति अपनी रजामंदी दे दी है।' नकवी के प्रवक्ता मोहम्मद रफीउल्लाह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'इस बारे में कोई संदेह ही नहीं होना चाहिए। श्रृंखला अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। हम लगातार ईसीबी के संपर्क में बने हुए हैं और वे स्थान को लेकर भी संतुष्ट हैं।'
उल्लेखनीय है कि इस समय पाकिस्तान के विभिन्न स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है और इसी वजह से इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मेजबानी पेचीदा बन गया है। नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे नवीनीकरण के कार्य को देखते हुए कराची में दूसरे टेस्ट का आयोजन संभव नहीं है। 15 और 16 अक्तूबर को इस्लामाबाद में शंघाई कॉरपोरेशन (एससीओ) की बैठक होनी है, ऐसे में इससे लगे हुए शहर रावलपिंडी में सुरक्षा कारणों को देखते हुए दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि अभी तक पीसीबी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।