Rahul Dravid Car Accident: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की कार को बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे किसी को चोट तो नहीं आई, लेकिन राहुल द्रविड़ की पिकअप चालक से जमकर नोकझोंक हुई। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Rahul Dravid Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की कार को पिकअप वाहन द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम कार में सवार द्रविड़ बेंगलुरु के कनिंघम रोड से गुजर रहे थे, इसी बीच एक पिकअप वाहन ने पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद बीच सड़क वाहन चालक से राहुल द्रविड़ की तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन द्रविड़ के गुस्से से साफ नजर आ रहा है कि उनकी कार जरूर क्षतिग्रस्त हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि राहुल द्रविड़ अपनी मूल भाषा कन्नड़ में पिकअप वाहन के चालक से तीखी बहस कर रहे हैं। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि कार द्रविड़ चला रहे थे या नहीं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि टक्कर के बाद द्रविड़ अपनी कार से उतरे और चालक साथ बहस करते अपनी कार का जांचा। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में कहा गया है कि किसी को चोट नहीं आई है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस हादसे को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि द्रविड़ ने घटनास्थल से जाने से पूर्व वाहन चालक से वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चालक का फोन नंबर ले लिया था।
बता दें कि राहुल द्रविड़ ने टेस्ट, वनडे और टी20i मैचों में भारत के लिए 24000 से अधिक रन बनाए हैं। द्रविड़ ने 2007 के वर्ल्ड कप में भारत की टीम का नेतृत्व किया था। इसके बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रहे। उनका कार्यकाल जुलाई 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद समाप्त हो गया था। अब वह आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं।