SAW vs NZW Final: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
SAW vs NZW Final: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैदान के आंकड़ों को देखते हुए यह फैसला सही साबित हो सकता है क्योंकि यहां अब तक खेले गए 108 टी20 मुकाबलों में 49 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का दावा मजबूत रहा है और उनके नाम 58 जीत दर्ज हैं।
सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन और फ्रैन जोनास।
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मैरिज़ेन कप्प, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा और अयाबोंगा खाका।