क्रिकेट

T20 World Cup 2024 Prize Money: टीम इंडिया पर हुई धनवर्षा तो हारकर भी मालामाल हुआ साउथ अफ्रीका

T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया पर जमकर धनवर्षा हुई है तो वहीं साउथ अफ्रीका हारकर भी मालामाल हो गई है। आइये जानते हैं कि किसको कितनी प्राइज मनी मिली है।

2 min read

T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से बेहद करीबी जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही आखिरकार 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म कर दिया है। वहीं, एडेन मार्करम की कप्तानी में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका का खिताब सपना टूट गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता और उपविजेता के साथ सभी टीमों को आईसीसी ने पहले से अधिक इनामी राशि दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया पर जमकर धनवर्षा हुई है तो वहीं साउथ अफ्रीका हारकर भी मालामाल हो गई है। आइये जानते हैं कि किसको कितनी प्राइज मनी मिली है।

आईसीसी ने बांटी 93.5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी

बता दें कि इस बार आईसीसी ने 93.5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी बााटी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को जहां 20.4 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है। वहीं, फाइनल हारने वाली यानी उपविजेता साउथ अफ्रीका टीम को 10.6 करोड़ रुपए मिले हैं। इतना ही नहीं सेमीफाइनल और सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों पर भी जमकर धनवर्षा हुई है।

अफगानिस्तान-इंग्लैंड को करीब 6.5 करोड़ रुपए मिले

भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान-इंग्लैंड की टीम को करीब 6.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली है। जबकि सुपर-8 में जगह बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज यूएसए और बांग्लादेश को 3.17 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली है।

इन टीमों को भी करोड़ों की इनामी राशि

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने वाली सभी 20 टीमों के लिए कुछ न कुछ इनामी राशि दी है। पॉइंट्स टेबल के हिसाब से 9वें से लेकर 12वें नंबर पर रहने वाली टीमों को करीब 2.06 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है। वहीं, 13 से 20वें स्‍थान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर