दमोह

बोर्ड परीक्षा 2025 में फेल विद्यार्थियों को मिलेगा एक्पसर्ट से संवाद का मौका

आज से कलेक्टर दमोह की फेसबुक आईडी पर होगा लाइव प्रसारण, रोज नए विषय विशेषज्ञ जुडेंगे

2 min read
May 13, 2025
MP Board 10th 12th Result 2025

दमोह. जिले में बोर्ड परीक्षा 2025 में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यार्थियों को द्वितीय अवसर परीक्षा में सफलता दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार से प्रतिदिन कलेक्टर दमोह की आधिकारिक फेसबुक आईडी पर फेसबुक लाइव के माध्यम से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इसके लिए शिक्षा विभाग के उन सभी एक्सपर्ट टीचर को इसमें शामिल किया जा रहा है, जो विषय को सरल तरीके से बच्चों को समझा सकें। दूसरा उनसे संवाद कर कैसे सफलता मिल सकती है, आसानी से बता सकें। इस मोटिवेशनल संवाद में अधिकांश बच्चों को जोडऩे के लिए संकुल प्राचार्यों को जिम्मेदारी दी गई है। जिससे कि अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके। विदित हो दमोह जिले में १५५३९ बच्चे दो कक्षाओं में फेल हुए हैं। जिन्हें दूसरी परीक्षा में पास कराने का लक्ष्य शिक्षा विभाग ने तय किया है।

  • लाइव देखते समय विद्यार्थियों को क्या करना चाहिएलाइव सेशन के दौरान नोटबुक और पेन साथ रखें ताकि महत्वपूर्ण बिंदुओं को तुरंत नोट किया जा सके। यदि किसी विषय या टॉपिक को लेकर कोई सवाल है, तो उसे कॉमेंट बॉक्स में लिखें। विशेषज्ञ लाइव सेशन के दौरान या बाद में जवाब देंगे। ध्यान केंद्रित रखकर लाइव से पूरा लाभ लें और बीच में रुकावट न हो, इसके लिए इंटरनेट की गति सुनिश्चित करें।
  • कैसे मिलेगा लाइव कार्यक्रम का लाभयह लाइव कलेक्टर दमोह की आधिकारिक फेसबुक आईडी पर प्रतिदिन प्रसारित होगा। विद्यार्थियों को प्रत्येक दिन की लिंक ग्रुप के माध्यम से प्राप्त होगी। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विद्यार्थी अपने डाउट्स को दूर कर सकेंगे और विषय की स्पष्टता पा सकेंगे। पालकों को भी सुझाव दिया गया है कि वे बच्चों को लाइव से जुडऩे के लिए प्रेरित करें और उनकी पढ़ाई में सहयोग करें।
  • विशेषज्ञ शिक्षक इन प्रमुख बिंदुओं पर करेंगे मार्गदर्शन-पाठ्यक्रम की संक्षिप्त लेकिन प्रभावी समझ कैसे रखें, इसके लिए प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाया जाएगा।
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को कैसे समझें, उसके आधार पर अति लघु, लघु और दीर्घ प्रश्नों की तैयारी की रणनीति।
  • उत्तर लेखन की सही तकनीक, कैसे उत्तर को स्पष्ट और परीक्षक के अनुसार आकर्षक बनाया जाए।
  • समय प्रबंधन और परीक्षा की योजना, परीक्षा के दौरान दबाव को कैसे संभालें और उत्तर पुस्तिका को कैसे व्यवस्थित करें।
  • मनोबल बढ़ाने के उपाय, निराशा से कैसे बाहर निकलें और आत्मविश्वास कैसे विकसित करें।

वर्शन
सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल से जुड़ें और अधिकतम लाभ उठाएं। यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायी साबित हो सकता है जो पहले प्रयास में सफल नहीं हो सके थे लेकिन अब पूरे आत्मविश्वास के साथ द्वितीय अवसर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
एसके नेमा, डीईओ दमोह

Published on:
13 May 2025 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर