आज से कलेक्टर दमोह की फेसबुक आईडी पर होगा लाइव प्रसारण, रोज नए विषय विशेषज्ञ जुडेंगे
दमोह. जिले में बोर्ड परीक्षा 2025 में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यार्थियों को द्वितीय अवसर परीक्षा में सफलता दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार से प्रतिदिन कलेक्टर दमोह की आधिकारिक फेसबुक आईडी पर फेसबुक लाइव के माध्यम से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इसके लिए शिक्षा विभाग के उन सभी एक्सपर्ट टीचर को इसमें शामिल किया जा रहा है, जो विषय को सरल तरीके से बच्चों को समझा सकें। दूसरा उनसे संवाद कर कैसे सफलता मिल सकती है, आसानी से बता सकें। इस मोटिवेशनल संवाद में अधिकांश बच्चों को जोडऩे के लिए संकुल प्राचार्यों को जिम्मेदारी दी गई है। जिससे कि अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके। विदित हो दमोह जिले में १५५३९ बच्चे दो कक्षाओं में फेल हुए हैं। जिन्हें दूसरी परीक्षा में पास कराने का लक्ष्य शिक्षा विभाग ने तय किया है।
वर्शन
सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल से जुड़ें और अधिकतम लाभ उठाएं। यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायी साबित हो सकता है जो पहले प्रयास में सफल नहीं हो सके थे लेकिन अब पूरे आत्मविश्वास के साथ द्वितीय अवसर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
एसके नेमा, डीईओ दमोह