धौलपुर

छापा मार नष्ट करवाई 200 किलोग्राम दूषित मिठाई

रीको औधोगिक क्षेत्र धौलपुर में श्री कृष्ण फूड प्रोडक्ट्स के यहां छापा मार कार्यवाही करते हुए 200 किलोग्राम दूषित मिठाई को मौके पर नष्ट करवाया।

less than 1 minute read

- शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान

धौलपुर. आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इसके प्रदेश भर में लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। मिलावट खोरो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। राज्य सरकार की मंशा अनुरूप शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों के लगातार नमूने भी लिए जा रहे हैं।

इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा आयुक्त और जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर गठित टीम रीको औधोगिक क्षेत्र धौलपुर में श्री कृष्ण फूड प्रोडक्ट्स के यहां छापा मार कार्यवाही करते हुए 200 किलोग्राम दूषित मिठाई को मौके पर नष्ट करवाया। साथ ही स्किम्ड मिल्क पाउडर, सोन पपड़ी तथा मैदा के तीन नमूने भी लिए गए खाद्य पदार्थो के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया की जांच रिपोर्ट में मिलावट पाएं जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 को तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Published on:
28 Oct 2024 07:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर