डिंडोरी

जहां नाला नहीं वहां डैम का करा दिया गया निर्माण, हेरफेर के लगे आरोप

15 लाख रुपए की लागत से कराया गया निर्माणडिंडौरी. विकास के लिए ग्राम पंचायतों को मिलने वाली राशि में जनप्रतिनिधि व ग्राम पंचायत के जिम्मेदार हेरा-फेरी कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के विकास की जगह इस राशि का उपयोग निजी हित में किया जा रहा है। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत […]

less than 1 minute read
Nov 09, 2024

15 लाख रुपए की लागत से कराया गया निर्माण
डिंडौरी. विकास के लिए ग्राम पंचायतों को मिलने वाली राशि में जनप्रतिनिधि व ग्राम पंचायत के जिम्मेदार हेरा-फेरी कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के विकास की जगह इस राशि का उपयोग निजी हित में किया जा रहा है। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पलकी का प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वर्ष 2017-18 में 15 लाख की लागत से ऐसे स्थल पर स्टाप डैम का निर्माण करा दिया जिससे सिर्फ निजी स्वार्थ सिद्ध हो सके। ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम बहेरा टोला निवासी विश्राम सिंह वालरे ने बताया की पूर्व सरपंच ने जिस स्थल पर स्टाप डैम का निर्माण कराया है, उसकी तकनीकी स्वीकृति शंकर घाट नाला में बनाने की थी। तत्कालीन सरपंच ने पद का दुरुपयोग करते हुए दूसरी जगह निजी भूमि पर निर्माण करा दिया। बताया जा रहा है कि जहां पर डैम निर्माण कराया गया है वहां पर शासकीय रेकॉर्ड अनुसार कोई नाला ही नहीं है। यहां पदस्थ उपयंत्री, सचिव व जिम्मेदार अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। स्टाप डैम में वर्तमान में नाम मात्र का ही पानी और इसका उपयोग महज एक ही व्यक्ति कर रहा।

Published on:
09 Nov 2024 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर